हजारीबाग, जुलाई 18 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना में चानो उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा राधिका कुमारी पिता प्रयाग दास ने सफलता हासिल की है। शिक्षक ज्ञानाम्बुद ने बताया कि 2024 में इस विद्यालय से नौ विद्यार्थी सफल हुए थे और वे योजना का लाभ ले रहे हैं। राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहती है। विद्यालय में राधिका समेत उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...