आगरा, मई 31 -- शाहगंज स्थित सिम्पकिंस विद्यालय ने सांस्कृतिक मंत्रालय की पहल एक देश एक धड़कन के तहत देशभक्ति और एकता को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना था। निर्देशक करन कोहली, प्रबंधिका रीता साहा, प्रधानाचार्य नीता गर्ग और समन्वयक रीना साहा ने तिरंगा दिखाकर यात्रा का आरंभ किया। रास्ते में तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। करीब चार सौ छात्र छात्राओं और सौ से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं ने योगदान दिया। छात्र, छात्राओं ने भारत माता की जय, वंदेमातरम आदि नारों से माहौल देशभक्तिमय बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...