सीवान, जुलाई 26 -- गोपालपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गुरुवार को बांसवाड़ी से छह लीटर देसी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार छाता निवासी स्वामीनाथ मांझी उर्फ भोला के मकान से थोड़ी दूरी पर बांसवाड़ी में शराब की क्रय विक्रय की गुप्त सूचना मिली। छापेमारी के क्रम में शराब विक्रेता भाग निकला किंतु जब उसके पास से बरामद प्लास्टिक के बोरे की तलाशी ली गई तो उस में छुपाकर रखा हुआ लगभग छह लीटर देसी अंग्रेजी शराब का पैकेट बरामद किया है। पुलिस ने सभी शराब जब्त कर लिए। पुलिस ने इस मामले में शराब कारोबारी स्वामीनाथ मांझी उर्फ भोला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...