रुडकी, अगस्त 30 -- मालवीय चौक पर शनिवार को छात्रा का पीछा करने के शक में एक युवक की पिटाई कर दी। छात्र की पिटाई करने वाले छात्रा के स्वजन थे। इसे लेकर मौके पर जमकर हंगामा हो गया। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी एक छात्रा मालवीय चौक से होकर जा रही थी। इसी बीच एक युवक भी उसके पीछे आ रहा था। युवक भी ढंडेरा निवासी है। छात्रा के स्वजन भी आसपास थे। छात्रा के स्वजन ने युवक पर उसका पीछा करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ गाली गलौज कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। युवक पिटाई से मौके पर हंगामा हो गया। इसी बीच युवक ने भी अपने स्वजन को फोन कर मौके पर बुला लिया। कुछ देर बाद युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गये। इस म...