सुपौल, जून 17 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। पंचायत उप नर्विाचन 2025 के तहत प्रखंड क्षेत्र की पांच पंचायत में पंच पद के छह तथा वार्ड सदस्य पद की एक सीट के लिए चुनाव होना है। मतदान से पूर्व नर्विाचन की प्रक्रिया के तहत 14 से 20 जून तक नामांकन दाखिल करने की तीथि नर्धिारित है। प्रखंड नर्विाचन शाखा के अनुसार चुनाव के मद्देनजर सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। जबकि सोमवार तक एक भी नाजीर रसीद नहीं कटा है। एक भी अभ्यर्थी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया है। पंच पद की छह सीटों में ग्वालपाडा पंचायत के वार्ड 13,14 एवं 15, भीमपुर पंचायत के वार्ड तीन, चरणै पंचायत के वार्ड 10 तथा माधोपुर पंचायत के वार्ड नौ के लिए चुनाव होगा। जबकि जीवछपुर पंचायत वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्य पद के लिए नर्विाचन होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...