सुपौल, अप्रैल 27 -- छातापुर। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के वार्ड चार में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना को लेकर घायल संतोष शर्मा ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार की रात दीपक शर्मा शराब के नशे में संतोष के घर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हथौड़े से संतोष के सिर पर वार कर दिया। इस क्रम में दीपक के रश्तिेदार भी धारदार हथियार लेकर पहुंच गए। इस दौरान संतोष की मां बुचनी देवी और भाई मुकेश कुमार को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...