प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मौसम में बदलाव के बीच मंगलवार को सुबह से आसमान में छाए बादल दोपहर में बिखर गए। इससे तेज घूप लोगों को झुलसाने लगी। हालांकि देर शाम पछुआ हवा चलने से उमस कम हो गई। पछुआ हवा चलने से बादल भी छंट गए। गर्मी के मौसम में बादल लगातार डरा रहे हैं। रविवार को रिमझिम बारिश के बाद सोमवार को भी पुरवा हवा से उमस बरकरार रही। मंगलवार सुबह से बादल छाए तो देर तक धूप नहीं निकली। दोपहर बाद अचानक पछुआ हवा चलने से बादल बिखरे तो तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। देर शाम पछुआ हवा चलने से उमस भी कम हो गई। मौसम में लगातार बदलाव से शादियों वाले घर के लोग खौफजदा हैं। शहर से गांव तक लोग मैरेज हाल में शादियां कर रहे हैं लेकिन कई लोग अपने घर पर ही आयोजन कर रहे हैं। ऐसे में लोग आंधी, तूफान और बारिश को लेकर खौफ में हैं। उनका...