फरीदाबाद, जून 17 -- बल्लभगढ़। छांयसा गांव में एक व्यक्ति के घरेलू सहायक के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। छांयसा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर करीब 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव छांयसा निवासी राजेश भाटी ने बताया कि वह खेती बाड़ी करता हैं। उसने पट्टे पर जमीन ली हुई है। जहां एक घरेलू सहायक रमेश काम करता है। 15 जून को उसका घरेलू सहायक रमेश, जो कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के गांव महेंद्र बड़ा का रहने वाला है, अपने ट्यूबवेल पर पानी लगा रहा था। उसी दौरान राजेश ने उसे ईंट खाली करने के लिए कहा। राजेश के अनुसार, तभी गांव के ही दीपक, उसकी पत्नी सोना, अनीता, सागर, विपिन, अनिल और दो-तीन अन्य लोग वहां आ गए और रमेश से मारपीट करने लगे। हमलावरों ने रमेश को बुरी तरह घायल कर दिया और उसकी मोटरसाइ...