बलरामपुर। अविनाश त्रिपाठी, जुलाई 14 -- धर्मांतरण सहित विभिन्न राष्ट्र विरोधी मामलों के मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अब एटीएस ने नये सिरे से उसके नेपाल कनेक्शन को खंगालना शुरू कर दिया है। सूत्रों का दावा यहां तक है कि छांगुर ने पाक खुफिया एजेन्सी आईएसआई से हाथ मिलाने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए ही वह नेपाल में पाक दूतावास में नेपाल के पूर्व सैनिकों के सम्मेलन में भी शामिल हुआ था। नेपाल में अपने खास लोगों के जरिए ही विदेशी फंडिंग करवा रहा था। दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों में रह रहे कुछ खास लोगों की सूची भी तैयार करा रहा था। नेपाल के सीमावर्ती जिले दांग के एक कद्दावर धार्मिक नेता के साथ छांगुर आईएसआई से नजदीकी बढ़ाने काठमांडो तक भी गया था। लेकिन वह सुरक्षा कारणों से पाकिस्तानी दूतावास के अंद...