लखनऊ, जुलाई 26 -- छांगुर के भतीजे का घर भी बुलडोजर से ढहाया गया पांच दिन पहले ही भतीजे सबरोज को एटीएस ने पकड़ा था लखनऊ/बलरामपुर। हिटी बलरामपुर जिले के उतरौला में छांगुर के भतीजे सबरोज के मकान पर भी शनिवार को बुलडोजर चला। पुलिस और राजस्व अफसरों की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर बने इस मकान को ढहा दिया गया। पांच दिन पहले ही एटीएस ने सबरोज को भी गिरफ्तार कर लिया था। सबरोज की भी सम्पत्तियां होने के सुराग मिले है जिस पर एटीएस पड़ताल कर रही है। इस बारे में भी ईडी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उतरौला के रेहरामाफी गांव में शनिवार सुबह करीब 10 बजे भारी पुलिस बल के साथ राजस्व अफसर पहुंच गए थे। दो दिन पहले यहां नपाई हो गई थी। तहसीलदार ने रिपोर्ट दी थी कि सबरोज का करीब 300 वर्ग फीट में बना मकान सरकारी जमीन पर है। उसने पास का ही कुछ और हिस्सा भी कब्जा रखा था। सब...