लखनऊ, जुलाई 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता एटीएस ने गुरुवार रात को छांगुर के एक और करीबी रशीद को भी बलरामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। रशीद ने छांगुर के कहने पर कई लोगों का धर्मांतरण कराया था। वह तीन साल पहले आजमगढ़ में धर्मांतरण के मामले में पकड़ा जा चुका है। जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिर से छांगुर के साथ सक्रिय हो गया था। छांगुर की गिरफ्तारी के बाद एटीएस उसकी तलाश कर रही थी। एटीएस की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में वह नामजद भी था। ईडी ने गुरुवार को उतरौला में उसके घर भी छापा मारा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...