उन्नाव, सितम्बर 8 -- उन्नाव, संवाददाता। उन्नाव रायबरेली हाईवे पर एक तरफ जहां वाहनों में रफ्तार की जंग दिखती है तो वहीं आवारा घूमने वाले मवेशियों की दबंगई भी नजर आती है। सुमेरपुर से लेकर गदनखेड़ा बॉयपास तक जहां भी हाईवे गांव से गुजरा है वहां आवार मवेशी रात के समय सड़क पर डेरा डाल देते हैं। बीघापुर में जहां वाहनों का काफिला सर्विस लेन और मुख्य रोड पर जमा रहता है तो वहीं कभी कभार मवेशियों की लंबी कतार हाईवे पर इस कदर गुजरी है जैसे हाईवे उन्हीं के लिए तैयार किया गया है। इस दबंगई के कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार तक हो जाते हैं, पर कोई देखने सुनने वाला नहीं है। जिम्मेदार निरीक्षण के नाम पर कोरम पूरा करते और वाहन चालक इन्ही मवेशियो का शिकार होकर जान को गवां बैठते। ऐसा नही है, पशु पालन, नगर पंचायत, पालिकाएं व ब्लॉक स्तर के अधिकारी इस अव्य...