मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में यातायात नियंत्रण के किए गए वनवे नियम का पालन वाहन चालक नहीं कर रहे हैं। इस कारण वनवे सड़कों पर जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। वहीं, वनवे नियम के उल्लंघन से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। आश्चर्य तो यह कि नियमों का उल्लंघन आम आदमी ही नहीं, बल्कि जिनके कंधों पर नियमों का पालन कराने की जिम्मेवारी, वे भी कर रहे है। वनवे नियम के उल्लंघन की सबसे अधिक शिकायत करबला तिराहे से सिकंदरपुर स्टेडियम जानेवाली सड़क पर होती है। इसके अलावा कल्याणी से हरिसभा चौक जानेवाली सड़क पर वनवे नियम का उल्लंघन तोड़ वाहन चालक सरपट गाड़ियां दौड़ाते दिख जाते हैं। खासकर शाम में इस सड़कों पर जाम से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। शहर का हेल्थ हब कहे जानेवाले जूरन छपरा रोड में बुधवार को नियमों को तोड़ बाइक वा...