सीतापुर, जुलाई 9 -- महमूदाबाद, संवाददाता। नगर पालिका प्रशासन द्वारा बुधवार को शासन की मंशानुरुप छह स्थानों पर 9,026 पौधे लगाए जाएंगे। ईओ शैलेंद्र दुबे ने बताया कि पिछले वर्ष नगर पालिका को इस वर्ष प्रदेश को हरयालीयुक्त बनाने के लिए 9026 पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य मिला है। नगर के छह स्थान चिन्हित कर वहां गड्ढों की खुदाई का काम मंगलवार को पूर्ण कर लिया गया है। नगर के इमलिया से गोविंदापुर नहर तक मार्ग पर दोनों ओर, इंदौरा से बरगदिया तक सड़क के दोनों ओर, खेंदौरा में कूड़ा एकत्रित किए जाने वाले मैदान में, खेदौरा में शमसान घाट परिसर के अंदर व बाहर, सिधौली मार्ग के बेहटा स्थित शमसान घाट के अंदर, पैगंबरपुर में शवदाह स्थल परिसर के अंदर पेड़ लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...