लखीमपुरखीरी, जुलाई 2 -- स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग ने स्कूली वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। एआरटीओ प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूल वाहन संचालित नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। मंगलवार को अभियान के दौरान छह स्कूली वाहनों का चालान किया गया वहीं दो को सीज किया गया है। एआरटीओ प्रशासन शांतिभूषण ने बताया कि स्कूली वाहनों की फिटनेस आदि की जांच कराने पर ही संचालित किया जाए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्कूल वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बच्चों को स्कूल ले जा रहे कई वाहनों को रोककर उनकी जांच की गई। इस दौरान फिटनेस सहित अन्य कमियां मिलने पर चार स्कूल वाहनों का चालान किया गया वहीं नियम विरुद्ध चल रहे दो वाहनों को सीज किया गया। इसके अलावा यात्री व मालकर अधिकारी ने दो स्कूल वाहनों का चा...