भभुआ, नवम्बर 9 -- मुख्यमंत्री की सभा से हाटा से खरिगावां मोड़ पहुंचने में हुई दिक्कत वाहनों के काफिला और लोगों की भीड़ से जाम हो गई थी सड़क (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री के सभा स्थल हाटा हाई स्कूल मैदान से खरिगावां मोड़ तक की 600 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को 30 मिनट का समय लग गया। जबकि सामान्य दिनों में पैदल चलनेवाले राहगीर 5 मिनट में इस पथ को तय करते हैं। सभा में नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की इतनी गाड़ियां पहुंची थीं कि राह तय करना मुश्किल हो गया था। जाम को हटाने में पुलिस पदाधिकारी और जवान भी परेशान दिख रहे थे। जाम में फंसी हाटा की तरेगना देवी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री को सुनने आई थी। वह समय पर आए थे। लेकिन, रोड जाम में वह फंस गई है। निकलने में दिक्कत हो रही है। एकबाल शेख ने कहा कि सभा से वह भी लौट रहे हैं। धूप में गर...