हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। जिला पूर्ति विभाग छह से 25 नवंबर तक राशन का वितरण कराएगा। इसके लिए कोटेदारों को निर्देशित कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खाद्यान्न का निशुल्क वितरण नियमानुसार होगा। हर राशन की दुकान पर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ई-पास मशीन द्वारा राशन बांटा जाएगा। खाद्यान्न के वितरण में पोर्टबिलिटी ट्रांजेक्शन सुविधा उपलब्ध रहेगी। सुबह आठ से 12 बजे तक और दोपहर को दो से शाम छह बजे तक राशन की दुकान खुलेगी। इस दौरान राशन का वितरण होगा। राशन वितरण की अंतिम तिथि को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त कर पाने वाले कार्डधारकों को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि वे यदि क...