बरेली, अप्रैल 22 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक पंचायत सोमवार को गन्ना समिति में चौधरी राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। पंचायत में किसानों की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह की अध्यक्षता में सभी ने एसडीएम को दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि फरीदपुर में नगरिया साधन सहकारी समिति ने 100 किसानों पर 2008 से 2015 तक फर्जी लोन चढ़ाया है। जांच के नाम पर किसानों से रुपये की मांग हस्ताक्षर मिलाने के लिए की जाती है। 2017 में क्रेडिट कार्ड में छूट सरकार की ओर से की गई, लेकिन सचिव ने कोई फाइल नहीं लगाई ऐसे में इस मामले की जांच कराई जाए। छुट्टा गोवंश खेती चौपट करने के साथ ही सड़क हादसों को भी दावत देते हैं इसलिए इन्हें पकड़वाना जरूरी है। गन्ना बकाये का भुगतान जल्द कराया...