बाराबंकी, मई 14 -- बाराबंकी। थाना असंद्रा पुलिस ने छह वर्ष पूर्व लापता हुई एक नाबालिग पीड़िता को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने बताया कि बीते 01 जून 2019 को थाना असंद्रा में युवती के गायब होने का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी रामअचल और चेतराम निवासी सोहिलपुर, हथौथा, थाना रामसनेहीघाट को पुलिस ने 7 सितंबर 2019 को जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस लगातार पीड़िता की तलाश कर रही थी। लगातार प्रयासों के चलते पुलिस ने बुधवार को पीड़िता को जनपद बुलंदशहर से सकुशल बरामद किया। पुलिस अब आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...