बलिया, जून 9 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एक शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि वर्ष 2019 में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी, उनके पिता के नाम मौजा नगरा में भूमि है। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कानूनगो और लेखपाल द्वारा अभी तक वरासत नहीं की गई है। इस पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित कानूनगो व लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही समाधान दिवस पर अनुपस्थित उप निदेशक कृषि, जिला सेवा योजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप और विद्युत के साथ ही जिला उद्यान अधिकारी का एक-एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिले के सभी तहसीलों में सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी ओमवीर सिंह न...