लखनऊ, मई 16 -- बिना मान्यता के चल रहे नर्सिंग कॉलेज पर मुकदमा 2019 में लिया दाखिला, कोर्स अभी तक अधूरा लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर कोतवाली में युवती ने नर्सिंग कॉलेज संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने बिना मान्यता के नर्सिंग कॉलेज खोल कर दाखिले लिए। दिखावे के लिए क्लास कराने के साथ परीक्षा भी कराई गई। वर्ष 2019 में दाखिला लेने के बाद भी युवती का कोर्स पूरा नहीं हो सका। इस बीच कई बार अलग-अलग विवि की मार्कशीट दी गई। जो फर्जी निकली। प्रवेश परीक्षा के जरिए लिया था दाखिला रायबरेली बछरावां निवासी सोनाली शर्मा के मुताबिक बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए वह प्रयास कर रही थी। इस दौरान हजरतगंज शाहनजफ रोड स्थित सईद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज का पता चला। जिसका संचालक मो. आरिफ सैय्यद है। पीड़िता के मुताबिक गोमतीनगर विपुलखण्ड-छ...