बलिया, जून 7 -- दलनछपरा, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल करने वाली शक्ति दूबे इस समय अपने पैतृक गांव दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा में हैं। वह घर के दरवाजे पर ही स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर की वार्षिक पूजा में शामिल होने आयी हैं। 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन के बाद दो दिनों तक रूद्राभिषेक होगा। तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति रविवार को भंडारे के साथ होगा। गांव के देवेन्द्र दूबे की बेटी शक्ति अब से छह साल पहले भी पैतृक गांव आयी थीं, तबभी मंदिर की वार्षिक पूजा में शामिल हुई थीं। लेकिन तब और अब का माहौल बदला-बदला हुआ है। तब की शक्ति अब 'आईएएस शक्ति दूबे बन गयी हैं। अफसर बेटी के यहां आने से घर-गांव इतरा रहा है। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में पूरे देश में टॉप करने वाली शक्ति प्रतियोगी परीक्षाओं ...