वाराणसी, जून 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले में शुक्रवार को छह साल का बच्चा और बीएचयू के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों की स्थिति सामान्य है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। सुसवाही निवासी बच्चे को चार दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों ने निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया लेकिन आराम नहीं हुआ। इसके बाद उसे बीएचयू के बाल रोग विभाग ले गए। डॉक्टर ने कोरोना की जांच कराई। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चे के घर गई। परिवार में किसी अन्य सदस्य को संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। 14 दिनों तक बच्चे को क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई। वहीं, बीएचयू के डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, वह चितईपुर में रहते हैं। सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर इनकी भी कोरोना जांच हुई थी। जिले में 17 दिनों में 13 कोरोना संक्...