प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने छह वर्षीय रितिका की जान बचाई। मंझनपुर, कौशाम्बी की रितिका हाइड्रोसील से पीड़ित थी। यह बीमारी महिलाओं में दुर्लभ मानी जाती है। हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉ. संजय कुमार की टीम ने उसका ऑपरेशन किया है। डॉक्टर ने बताया कि यह हाइड्रोसील 6.8x2 सेमी आकार का था, जो महिला शिशुओं में बहुत ही दुर्लभ है। डॉ. संजय ने कहा कि इस दुर्लभ मामले की रिपोर्ट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा पत्रिकाओं में प्रकाशित करने के लिए भेजा जाएगा। डॉ. संजय कुमार और उनकी टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए चिकित्सा निदेशक डॉ संजीव कुमार हान्डू ने बधाई दी। इस ऑपरेशन में डॉ. अलोक यादव, डॉ प्रगति पांडेय और मंजू देवी सोनकर( मुख्य नर्सिंग अधीक्षक) आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...