वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। डीएम सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को उर्वरक की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की। इस दौरान जिले की 93 में से छह समितियां निष्क्रिय मिलीं। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए इन्हें तत्काल संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सहायक निबंधक सहकारिता से कहा कि सभी समितियों पर सचिव, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता का मोबाइल नम्बर, समिति खुलने का समय औऱ रोस्टर लिखा जाए। समितियों पर हमेशा पांच मीट्रिक टन उर्वरक की उपलब्धता बनी रहे। हर क्षेत्र में उर्वरकों के वितरण की निगरानी के लिए बीडीओ औऱ जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी प्रेक्षक के रूप में लगाई जाए। जिला कृषि अधिकारी से कहा कि उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए हर विक्रय केंद्र पर रेट बोर्ड ...