धनबाद, दिसम्बर 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित कोल्हान आवासीय विद्यालय मोजोडिम्बा पश्चिमी सिंहभूम में कक्षा छह में नामांकन के लिए चयनित छात्रों की जांच में कई खुलासे हुए हैं। धनबाद से चयनित 53 छात्र-छात्राओं में से 41 का चयन एक ही स्कूल टुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर मोड़ से हुआ है। बीईईओ समेत अन्य अधिकारियों की जांच में स्कूल ने कहा है कि उक्त सफल छात्र-छात्राएं हमारे स्कूल के नहीं हैं। मामले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर मोड़ चर्चा में है। वहीं जिले में छह सरकारी स्कूल जांच के दायरे में हैं। छह अन्य चयनित छात्रों के भी फर्जीवाड़ा कर तीन सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत होने की बात कही गई है। मामले की भी जांच जिला शिक्षा विभाग की ओर से कराई जा रही है। रामपुर मोड़ स्कूल में 458 छात्र-...