कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। चायल तहसील क्षेत्र के छह सरकारी नलकूप ठप हो गए हैं। कहीं 11 हजार का तार गिरने से नलकूप बंद हैं तो कहीं विद्युत केबल जलने की वजह से सिंचाई नहीं हो पा रही है। इससे परेशान किसानों ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत शुरू की तो नलकूप एक्सईएन हरकत में आए। मूरतगंज ब्लॉक के रसूलपुर बदले, चपहुआ, जगदीशपुर, आदमपुर, मौली के अलावा चायल ब्लॉक के मोहिद्दीनपुर गांव का सरकारी नलकूप बंद चल रहा है। रसूलपुर बदले व चपहुआ गांव का नलकूप 11 हजार की तार गिरने से ठप है। वहीं जगदीशपुर, आदमपुर में विद्युत केबिल जली है। मौली में विद्युत पोल गिरा और मोहिद्दीनपुर में टीएफ दोष की वजह से नलकूप प्रभावित चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...