बाराबंकी, अगस्त 14 -- कोठी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए राहत है। बुधवार को पांच साधन सहकारी समितियों पर किसानों में खाद्य वितरित की गई। गुरुवार को फिर छह सोसाइटी पर खाद वितरण की योजना है। यह जानकारी एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धौर चंद्रिका प्रसाद ने देते हुए बताया कि गुरुवार को क्षेत्र के छूलापाही, बिबियापुर फिरोजाबाद, सेमरावां, सरायचांदू, नवाबपुर, कोडरी व शेषपुर दामोदर सोसाइटी पर खाद का वितरण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...