पौड़ी, जुलाई 5 -- शनिवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी को 6 कर्मचारी नदारद मिले। जिस पर ईओ ने इन सभी कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने बताया कि शनिवार को तड़के शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान यहां कर्मचारियों की उपस्थिति भी देखी गई। मौके पर कुल 6 कर्मचारी नहीं मिले। जो कार्मिक नहीं मिले उनमें से चार कर्मचारी आउटसोर्सिंग के, एक कर्मचारी संविदा और एक स्थाई कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश सफाई निरीक्षक को दिए है। ईओ एसपी जोशी ने बताया कि इस समय बारिश के कारण जगह-जगह नालियां बंद हो जाती है। शहर में नालों की सफाई, सड़कों के किनारे से झाड़ी कटान का काम किया जा रहा है। जहां से शिकायत ...