मोतिहारी, फरवरी 13 -- रक्सौल । शहर के खेम चंद तारा चन्द महाविद्यालय रक्सौल सीमावर्ती क्षेत्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय का एकमात्र अंगीभूत इकाई है। इसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन समुचित एवं व्यवस्थित रूप से कराने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संत साह के द्वारा क्रीड़ा-प्रभारी डॉ सफ़ीउल्लाह के निर्देशन में एक छह सदस्यीय क्रीड़ा परिषद का गठन किया गया है। डॉ साह ने विभिन्न प्रकार के खेलों के आयामों पर चर्चा करते हुए महाविद्यालय में खेल- संस्कृति के विकास पर बल दिया। उन्होंने खेल के माध्यम से एक बहुलतावादी समाज के निर्माण एवं समावेशी शिक्षा पर बल देते हुए एक सामाजिक संस्कृति के दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया। क्रीड़ा- प्रभारी डॉ सफ़ीउल्लाह ने महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन जैसे- 100 मीटर,...