लखीसराय, अगस्त 1 -- लखीसराय। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराबी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि रामावतार धारी के पुत्र धनंजय धारी, गरिमन राम के पुत्र कन्हैया राम, सहदेव राम के पुत्र दीपक कुमार, आनंदी शर्मा के पुत्र सुमंत कुमार, योगेंद्र सिंह के पुत्र राजेश कुमार एवं रामदीन चौधरी के पुत्र धारो चौधरी को अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...