बागेश्वर, नवम्बर 20 -- गरुड़। राजकीय इंटर कालेज मैगड़ीस्टेट में स्काउट-गाइड का चार दिवसीय प्रथम-द्वितीय सोपान शिविर जारी है। तीसरे दिवस की शुरुआत स्काउट के जनक बेडेन पॉवेल द्वारा बताए गए छः व्यायामों के साथ हुई। ध्वज शिष्टाचार के साथ स्काउट-गाइड का हाइक (भ्रमण) कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाइक के दौरान स्काउट-गाइड ने जीवन में विषम परिस्थिति में रहने के उद्देश्य से टैंट निर्माण करना सीखा। इसके अलावा स्काउट-गाइड को न्यूनतम संसाधनों से आवश्यक सामग्री बनाना भी सिखाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...