बोकारो, मई 15 -- फुसरो। बुधवार को अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो के प्रांगण में कस्तूरबा संकुल के 6 विद्यालय के सभी आचार्यों एवं दीदी जी की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी के सचिव धीरज कुमार पाण्डेय, मकोली विद्या मंदिर के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सचिव छेदी नोनिया, ढोरी स्टाफ क्वार्टर के सचिव सुमित बंसल एवं सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। 16 मई को होने वाले संकुल स्तरीय मातृ सम्मेलन की पूर्व समीक्षा की गई। बैठक में पूरे संकुल से कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी, शिशु मंदिर ढोरी, शिशु मंदिर मकोली, पिछरी एवं विद्या मंदिर तुपकाडीह से लगभग 100 से अधिक की संख्या में आचार्य दीदी जी उपस्थित थे।...