गाजीपुर, अक्टूबर 31 -- रेवतीपुर (गाजीपुर)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के तहत आने वाले 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों का नजदीकी विद्यालयों में विलय का काम तेजी से चल रहा है,अब तक 6 परिषदीय विद्यालयों को दूसरे स्कूलों में विलय कर दिया गया है ।साथ ही 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों पर तैनात अध्यापकों को भी वहाँ शिफ्ट कर दिया गया है,जिसके बाद अब बंद हो चुके विद्यालयों पर ताला लटकने लगा है,अधिकारियों के मुताबिक ऐसे विद्यालयों की सूची बनाने के निर्देश दिए गये है,जहाँ अभी भी छात्र संख्या 50 से कम है।शिक्षा विभाग ने जिन 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंदकर दूसरे स्कूलों में विलय किया है,उनमें भिक्खिचौरा यूपीएस,यादव बस्ती बवाडा प्राथमिक विद्यालय, यूपीएस बवाडा,यूपीएस दुल्लहपुर,पीएस डोहला और पीएस भक्सी का डेरा विद्यालय है,...