गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता मेडिकल रोड स्थित प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मंडल अंडर-16 के रात्रिकालीन मुकाबले में टाइम वॉच ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बीएमटी क्रिकेट एकेडमी महाराजगंज को छह विकेट से करारी मात दी। बीएमटी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर कुल 129 रनों का स्कोर बनाया। इस दौरान शुभम पांडेय ने 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। टाइम वॉच की ओर से शाहे आलम ने अपने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट झटके और विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइम वॉच टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन मध्य क्रम में शाहे आलम ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए मैच को अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। उन्होंने मात्र 28 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। इमरान अल...