बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच। थाना रिसिया पुलिस टीम नेदह वारंटियों को पकड़ा है। सभी की अलग अलग मामलों में तलाश थी। वैधानिक कार्रवाई की गई है। पकड़े गए रंटियों में श्रीपाल पुत्र सुन्दर लाल ,गाजूदीन खां पुत्र सुलेमान,मोबीन अहमद पुत्र पुतहर, महेश कुमार पुत्र राम फेरन, पतिराम यादव उर्फ अनूप पुत्र सुकई, फैय्याज पुत्र छोटे उर्फ बलालू शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...