अयोध्या, मार्च 26 -- रौजागांव, संवाददाता। रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलसर में मोहम्मद शाहिद के छह वर्षीय पुत्र अब्दुल अहद ने पहला रोजा रखकर अपने रब की इबादत की। बच्चा भेलसर के मदरसा हिदायतुल उलूम मे कक्षा एक में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। माता पिता परिवार सहित मोहल्ले के लोगो ने बच्चे के रोज़ा रखने पर उसे दुआएं दी। और मदरसे के मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम ने मासूम बच्चे के रोज़ा रखने पर खुशी जताते हुए बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दुआएं दी। उन्होंने कहा कि रोज़ा इस्लाम का चौथा स्तंभ है। रोज़ा सब्र का महीना है रोजे में अल्लाह तमाम आमाल का शवाब बढ़ा देता है। एक फ़र्ज़ का शवाब 70 फ़र्ज़ के बराबर अता करता है। और नफ़्ल का शवाब फ़र्ज़ के बराबर अता करता है। रमज़ान में अल्लाह रोज़ाना दोज़ख से क़ैदियों को आज़ाद करता है। और रोजदार की दुआ क़ुबूल फ़ार्माता है। ...