कोडरमा, फरवरी 24 -- झुमरी तिलैया। तिलैया थानान्तर्गत तिलैयाबस्ती के वार्ड न. 2 कैलाशपुरी निवासी छह वर्षीय बालक अमित कुमार शनिवार की शाम से लापता हो गया है। इस संबंध में लापता बच्चे की मां मंजू कुमारी ने बताया कि शनिवार की शाम 5 बजे वह घर के बगल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। उसके बाद से वह लापता हो गया। उसकी काफी खोजबीन भी किया गया, मगर उसका कोई पता नहीं चला। इस संबंध में तिलैया थाना में एक आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...