मधुबनी, मार्च 13 -- बेनीपट्टी। होली पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। गुरूवार को फ्लैग मार्च निकालकर उपद्रवियों को अलर्ट किया गया। शांति व्यस्था बनी रहे इसके लिए 6 पर सीसीए कार्रवाई के लिए भेजा गया है तथा करीब 1200 पर 107 की नोटिस जारी किया गया है। इस बात की जानकारी डीएसपी निशिकांत भारती ने दी है। उन्होंने बताया कि वैसे जगहों पर जहां मस्जिद है वहां पर विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया गया है। डायल 112 को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है। एसएचओ स्वय सड़क पर गश्ती में रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...