अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- धौलछीना। थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मनिआगर निवासी नरेंद्र प्रसाद ने तहरीर दी है। कहना है कि मंगलवार को वह मनिआगर के अल्मोड़ा की ओर जा रहा था। इस दौरान फोन रिसीव करने के लिए वह वाहन से उतरा। इस दौरान कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। आपीड़ित ने आरोपी बसंत कुमार, करन कुमार, रितीस कुमार, सतीश कुमार, अंकित कुमार, चंदन राम निवासी मनिआगर से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसओ सुनील बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...