गढ़वा, अक्टूबर 10 -- भवनाथपुर। बिजली विभाग के कनीय अभियंता महादेव महतो के नेतृत्व में प्रखंड के वनसानी पंचायत क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर छह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उक्त लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराते हुए 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जेई महादेव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के वनसानी पंचायत में चेकिंग अभियान चलाया गया। उस दौरान कुल छह लोगों को अवैध तरीके से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों में रोहिनिया निवासी अफरोज अंसारी, सुकन पासवान, राम बच्चन राम, समोध राम, बसंती कुंवर और झगराखांड़ निवासी बेचू पाठक शामिल हैं। छापेमारी टीम में प्रदीप सिंह, संजीव कुमार,अशोक कुमार, उमेश प्रजापति, बीरेंद्र पासवान सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...