रुद्रपुर, जुलाई 6 -- खटीमा। ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए छह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। एसडीओ अंबिका यादव की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऊर्जा निगम के एसडीओ यादव के नेतृत्व में टीम ने नगर क्षेत्र के इस्लाम नगर में बिजली चोरी की शिकायत पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने इस्लाम नगर निवासी वसीम अंसारी, शादाब, सलमा, मुशर्रफ, फिरासत अली व फैजी को मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...