सीतापुर, मई 21 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली कोतवाली पुलिस द्वारा छह लोगों के खोए फोन बरामद कर उनके सुपुर्द किया है। कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि कस्बे के अयोध्या प्रसाद, सीतापुर के हिमांशू कुमार, आशीष कुमार अवस्थी, प्रीती, अनुज कुमार और नरेंद्र सिंह ने अपने फोन के खोने के संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त मोबाइल फोन को भारत सरकार द्वारा प्रचलित सीईआईईआर पोर्टल की मदद से बरामद कर उपरोक्त आवेदकगणों के सुपुर्द स्थानीय कोतवाली में अपराध निरीक्षक राम मणि यादव द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...