कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पइंसा थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 24 नवंबर को उसकी नाबालिग बेटी संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि महेवाघाट के अलवारा का रहने वाला सूरज उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। इस काम में आरोपी सूरज की मदद पड़ोसी सगे भाई संदीप, सत्यम व हिनौता निवासी नरेश, उसकी पत्नी और साली ने की है। पीड़िता के मुताबिक उसकी बेटी 50 हजार रुपया नकद, एक किलो चांदी व एक तोला सोने के गहने भी लेकर गई है। मामले की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपियों व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...