दरभंगा, नवम्बर 8 -- बहेड़ी। स्थानीय थाना क्षेत्र के चनमाना गांव के शांतनु कुमार यादव ने अपने माता-पिता पर हुए जानलेवा हमला, गाली ग्लौज व लूटपाट करने का आरोप लगाकर गांव के ही छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उसने आरोप लगाया है कि मंजय कुमार यादव, प्रवीण कुमार यादव, खुशबु कुमारी, नारायण कुमार, सालो देवी व राजकुमारी देवी ने उनके माता पिता को छत के उपर से ईंट मारकर जख्मी कर दिया। उन्होंने शराब पीकर गाली ग्लौज व धमकी देने का आरोप उक्त आरोपियों पर लगाया है। इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...