जहानाबाद, नवम्बर 20 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने के पुलिस ने बुधवार की रात में विशेष वाहन जांच के दौरान 6 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि एक ही वक्त देसी शराब लेकर जा रहा है तभी पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम शंकर मांझी है जो सतपुरा गांव का रहने वाला है। शराब के साथ गिरफ्तार युवक पर केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है एवं इसके साथ काम करने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इस शराब कारोबार में जो भी शामिल पाए जाएंगे उन पर भी करवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...