खगडि़या, जून 17 -- खगड़िया। नगर संवाददाता मानसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन स्थित शौचालय के निकट जीआरपी ने छह लीटर विदेशी शराब बरामद की। प्रभारी थानाध्यक्ष सोहन कुमार ने सोमवार को बताया कि गश्ती के दौरान शौचालय के पीछे एक पिठ्ठू बैग लावारिश स्थिति में रखा हुआ था। इसकी जब तलाशी ली गई तो छह लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं कारोबारी की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...