प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- शुक्रवार को भी उपखंड क्षेत्र गौरा के अंतर्गत मेडुआडीह, गीतानगर, रामपुरधारगंज पांडेयतारा भोजेमऊ रामपुरअधारगंज सहित स्थानों पर विद्युत कैंप लगाए गए। उपखंड अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को इन विद्युत शिविरों में 182 बकाएदार उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल राहत योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया है। छह लाख 65 हजार बकाया विद्युत बिल की वसूली भी कैंप में की गई। एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि पहली दिसंबर से 31 दिसंबर तक विद्युत बिल राहत योजना का पहला चरण चलेगा। बकाया विद्युत बिल में मूलधन में 25 प्रतिशत व व्याज में 100 प्रतिशत छूट मिल रही है। इसके बाद दूसरे चरण से छूट का लाभ कम कर दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि वह इस लाभकारी छूट योजना का लाभ लेकर बकाये विद्युत बिल से छुटकारा पा सकते हैं।

हिंदी हि...