लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- पलिया यूनियन बैंक से फर्जी तरीके से छह लाख 49 हजार रूपए का लोन अपनी जमीन पर करने का आरोप एक ग्रामीण ने लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। गोला की बिजुआ ब्लाक के रामनगर गांव निवासी संजय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि यूनियन बैंक की शाखा पलिया से गांव में स्थित जमीन जमीन पर किसी ने फर्जी तरीके से छह लाख 49 हजार रूपए का लोन निकाला है। खतौनी से जब उनको जानकारी हुई तो उन्होंने बैंक जाकर पता किया लेकिन यहां भी बैंक से लोन लेने की बात कही गई। बिना जांच-पड़ताल के ही मोटी रकम उसकी जमीन पर निकाल दी गई। मामले में फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...