कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- संदीपनघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शादी से पहले ही गांव के युवक के साथ भाग गई। युवती अपने साथ छह लाख रुपया नकद के अलावा जेवर आदि लेकर भागी है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए अपना 16 विस्वा खेत बेचा था। उसे नकद साढ़े छह लाख रुपये मिले थे। यह रकम ष्घर पर ही रखी थी। तीन दिसंबर की शाम को बेटी शौच के बहाने ष्घर से निकली और गायब हो गई। बेटी के न मिलने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। घर की तलाशी ली गई तो मालूम हुआ कि वह अपने साथ छह लाख रुपया नकद के अलावा घर के जेवर आदि भी समेट लेकर गई है। पूछताछ के दौरान पता चला कि गांव का ही एक युवक उसको अपने साथ ले गया है। पिता का आरोप है कि युवक इसी तरह हिंदू लड़कियोंं को...